chaalaa meaning in maithili
चाला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भूसाक जाली
Noun
- container made of jute ropes.
चाला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- departure
- auspicious day or time (for commencing a journey)
चाला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चलने या प्रस्थान करने की क्रिया, प्रस्थान, कूच, रवानगी
-
नई बहू का पहले पहल मायके से ससुराल या ससुराल से मायके जाना
उदाहरण
. चाले की बातें चलीं सनत सखिन के टोला। -
यात्रा का मुहूर्त, प्रस्थान के लिये शुभ दिन, चलने की सायत
उदाहरण
. आज पूरब का चाला नहीं है। -
एक प्रकार का कृत्य जो किसी व्यक्ति के मर जाने पर उसकी षोडशी आदि की क्रिया की समाप्ति पर रात के समय किया जाता है ।
विशेष
. इसमें एक चलनी में राख या बालू डालकर उसे छानते हैं और ज़मीन पर गिरी हुई राख या बालू में बनने वाली आकृतियों से इस बात का अनुमान करते हैं कि मृत व्यक्ति अगले जन्म में किस योनि में जाएगा। यह कृत्य प्रायः घर की कोई बड़ी बूढ़ी स्त्री एकांत में करती है, और उस समय किसी को, विशेषतः बालकों को, वहाँ नहीं आने देती।
चाला से संबंधित मुहावरे
चाला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चलना, गौना, तेंगा प्रस्थान, शादी के बाद दूसरी बार ससुराल जाना
चाला के गढ़वाली अर्थ
- डर, भय, ग्रहों की चाल, 2 प्रथम मानसून बरसने के लक्षण
- fear, movement of stars; first sign or symptoms of rain.
चाला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मुहूर्त , शुभलग्न ; गौना
चाला के मगही अर्थ
संज्ञा
- बाँस की फट्ठियों का चचरा
चाला के मालवी अर्थ
विशेषण
- छेड़छाड़, परेशान करना।
चाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा