चालक

चालक के अर्थ :

चालक के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गाड़वान, संचालक, धूर्त चतुर

क्रिया

  • छानना, इसारा करना, छोंकना

चालक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a driver
  • conductor
  • hence चालकता (nf)

चालक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • चलानेवाला, संचालक

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह हाथी जो अंकुश न माने, नटखट हाथी
  • चाल चलनेवाला, धूर्त, छली

    उदाहरण
    . घरघाल, चालक, कलहप्रिय कहियत परम परमारथी ।

  • नृत्य में भाव बताने या सुंदरता लाने के लिये हाथ चलाने की क्रिया

चालक के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चलाने वाला

चालक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चलाने वाला, हांकने वाला

चालक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गाड़ी हँकनिहार, वाहन चलओनिहार
  • रेचक, दस्तावर
  • प्रेरक

Adjective

  • driver.
  • purgative.
  • mover.

चालक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलाने वाला, संचालन करने वाला, संचालक।

अन्य भारतीय भाषाओं में चालक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चालक - ਚਾਲਕ

गुजराती अर्थ :

चालक - ચાલક

उर्दू अर्थ :

ड्राइवर - ڈرائیور

कोंकणी अर्थ :

ड्रायवर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा