चामर

चामर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चामर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चँओर
  • एक हरिण जकर पुच्छक चओर बनैत अछि

Noun

  • whisk.
  • a deer of whose tail whisk is made.

चामर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चौर, चँवर, चौंरी
  • मोरछल
  • एक वर्णवत्त जिसके प्रत्येक चरण में रगण जगण, रगण, जगण और रगण होते हैं, जैसे,—रोज रोज राधिका सखीन संग आइ कै, खेल रास कान्ह संगचित हर्ष लाइ कै, बाँसुरी समान बोल सप्त ग्वाला गाइ कै, कृष्ण ही रिझावही सु चामरै डुलाई कै

चामर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चामर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चॅवर बड़ा पंखा, मुरछल

चामर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चँवर, मोरछल

चामर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चँवर

चामर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चँवर, बालों से बना पंखा जिससे मक्खी, मच्छर भगाये जाते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा