चाँड़

चाँड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चाँड़ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • उग्र, प्रचंड

चाँड़ के हिंदी अर्थ

चाँड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेजी, वेग, प्रचंडता

विशेषण

  • प्रबल, बलवान्

    उदाहरण
    . दान कृपान बुद्धि बल चाँड़े ।

  • उग्र, उद्धत, शोख

    उदाहरण
    . धीर धरहु फल पावहुगे । अपने ही पिय के मुख चाँडे कबहूँ तो बस आवहुगे ।

  • बढ़ा चढ़ा, श्रेष्ठ
  • अघाया हुआ, अफरा हुआ, तृप्त

    उदाहरण
    . ऊधो तुम्हरी बात इमि जिमि रोगी हित माँड़ा । जो जेंवत है सेर भर सो किमि होवै चाँड़ ।

  • चतुर, चालाक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भार संभालने का खंभा, टेक, थूनी, क्रि॰ प्र॰—देना, —लगाना
  • किसी ऐसी बात को आवश्यकता जिसके बिना कोई काम तुरंत बिगड़ता हो, तात्कालिक आवश्यकता, किसी अभाव की पूर्ति के निमित्त आकुलता, भारी जरूरत, गहरी चाह, भारी लालसा

    उदाहरण
    . तुम्हें जब रूपए की चाँड़ लगती है, तब हमारे पास आते हो । क्रि॰ प्र॰—लगना ।

  • दबाव, संकट

    उदाहरण
    . तुम जब गहरी चाँड़ लगाओगे तभी रुपया निकलेगा । ४

  • प्रबल इच्छा, गहरी चाह, छटपटी, वि॰ दे॰ 'चाँड़ १'
  • प्रबलता, अधिकता, बढ़ती

    उदाहरण
    . भोज बली रतनेस भए मतिराम सदा यश चाँड़न ही में ।

चाँड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चाँड़ के बघेली अर्थ

चाँड़

विशेषण

  • बहुत तेज़, ज़ोरदार, तेज़-तर्राट

चाँड़ के ब्रज अर्थ

चाँड़, चाड़, चाढ़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाह, प्रेम
  • लत

विशेषण

  • उदंड, उद्धत
  • प्रबल

चाँड़ के मैथिली अर्थ

चाँड़

संज्ञा

  • ठेकना, टेक, सोङर
  • हफीमक रस जकर धूआँ मादक होइत अछि

Noun

  • support.
  • an essence of opium used in smoking.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा