चाँदी

चाँदी के अर्थ :

चाँदी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'चाँद'

चाँदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • silver

चाँदी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक सफ़ेद चमकीली धातु जो बहुत नरम होती है , इसके सिक्के, आभूषण और बरतन इत्यादि बनते हैं

    विशेष
    . यह खानों में कभी शुद्ध रूप में कभी दूसरे खनिज पदार्थों में गंधक, संखिया सुरमे आदि के साथ मिली हुई पाई जाती है । इसका गुरुत्व सोने के गुरुत्व का आधा होता है । इसका अम्लक्षार बड़ी कठिनता से बनता है । चाँदी के अम्लक्षार को नौसादर के पानी में घोलकर सुखाने से ऐसा रासायनिक पदार्थ तैयार होता है, जो हलकी रगड़ से भी बहुत जोर से भड़कता है । वैद्य लेग इसे भस्म करके रसौषध बनाते हैं । हकीम लोग भी इसका वरक रोगियों को देते हैं । चाँदी का तार बहुत अच्छा खिंचता है जिससे कारचोबी के अनेक प्रकार के काम बनते हैं । चाँदी से कई एक ऐसे क्षार बनाए जाते हैं, जिनपर प्रकाश का प्रभाव बड़ा विलक्षण पड़ता है । इसी से उनका प्रयोग फोटोग्राफी में होता है ।

  • धन की आय , आर्थिक लाभ

    उदाहरण
    . आजकल तो उनकी चाँदी है । ३

  • खोपड़ी का मध्य भाग , जाँद , चँदिया
  • एक प्रकार की मछली जो दो या तीन इंच लंबी होती है

चाँदी से संबंधित मुहावरे

चाँदी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध चमकीली कीमती धातु जो अपेक्षया नरम होती है और जिसके गहने, बर्तन, सिक्के आदि बनते हैं, रजत

चाँदी के कुमाउँनी अर्थ

चाँदि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँदी, धातु विशेष जिसकी चमक चन्द्रमा को चाँदनी सी होती है

चाँदी के गढ़वाली अर्थ

चान्दि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँदी, रजत, रुपया

Noun, Feminine

  • silver.

चाँदी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रजत, एक कीमती सफेद धातु पैर में लगे हुए पुराने काँटे के चारों ओर बन जाने वाली गाँठ, दे. चाँइँ,

चाँदी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • धातु विशेष

चाँदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • श्वेत धातु, गणित हल करने का उपकरण, घर के मध्य की ऊँची दीवार का अन्तिम सिरा जिस पर लकड़ी का आड़ा रखा जाता है, चाँदी धातु।

अन्य भारतीय भाषाओं में चाँदी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

चाँदी - چاندی

पंजाबी अर्थ :

चांदी - ਚਾਂਦੀ

गुजराती अर्थ :

चांदी - ચાંદી

कोंकणी अर्थ :

चांदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा