चाँप

चाँप के अर्थ :

चाँप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'चाप'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चँप या दब जाने का भाव, दबाब
  • रेल पेल, धक्का

    उदाहरण
    . कोई काहू न सम्हारै होत आप तस चाँप । धरति आपु कहै काँपै सग्ग आपु कहँ काँप ।

  • बंदूक का वह पुरजा जिसके द्वारा कुंदे से नली जुड़ी रहती है
  • पैर की आहट, पैर जमीन पर पड़ने का शब्द, वि॰ दे॰ 'चाप'

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोने की वे कीलें जिन्हें लोग अगले दाँतों पर जड़वाते हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंपा का फूल

    उदाहरण
    . कोई परा भँवर होय बास कीन जनु चाँप । कोइ पतंग भा दीपक कोइ अधजर तन काँप ।

चाँप के अवधी अर्थ

  • धनुष

चाँप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दबाव, धक्का; धनुष; दो वस्तुओं के बीच दबने की स्थिति; कोण बनाने के लिए खींची गई धनुषाकार रेखा; चलने से उत्पन्न शब्द, पदचाप

चाँप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धनुष की कमान, बंदूक का घोड़ा, गट्ठर बाँधने का यन्त्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा