छापा

छापा के अर्थ :

छापा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अचानक किया जाने वाला हमला; आपराधिक कार्यों के संबंध में किसी अपराधी अथवा वस्तु को गिरफ्त में लेने की कार्रवाई; छापी हुई साड़ी; शंख, चक्र आदि का शरीर पर अंकित निशान; छाप, छपाई का काम, मुद्रण; मुहर, साँचा, ठप्पा आदि से बनाया चिन्ह

छापा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा साँचा जिसपर गीला रंग या स्याही आदि पोतकर किसी वस्तु अर उसकी अथवा उसपर खुदे या उभरे हुए चिह्नों की आकृति उतारते हैं , ठप्पा , जैसे, छीपियों का छापा, तिलक लगाने का छापा
  • मुहर मुद्रा
  • ठप्पे या मुहर से दबाकर डाला हुआ चिह्न या अक्षर
  • व्यापार के राल पर डाला हुआ चिह्न , मारका
  • शंख, चक्र आदि का चिह्न जिसे वैष्णव अपने बाहु आदि अंगों पर गरम धातु से अंकित कराते हैं

    उदाहरण
    . जप माला छापा तिलक सरे न एकौ काम ।

  • पंजे का वह चिह्न जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर हलदी आदि से छापकर (दीवार, कपड़े आदि पर) डाला जाता है
  • वह कल जिससे पुस्तकें आदिं छापी जाती हैं , छापे की कल , मुद्रा यंत्र , प्रेस , वि॰ दे॰ 'प्रेस'
  • एक प्रकार का ठप्पा जिससे खलिहानों मे राशि पर राख रखकर चिह्न डाला जाता है , यह ठप्पा गोल या चौकोर होता है जिसमें डेढ़ दो हाथ का डडा लगा रहता है ९
  • किसी वस्तु की ठीक ठीक नकल , प्रतिकृति
  • रात में सोते हुए या बेखबर लोगों पर सहसा आक्रमण , रात्रि में असावधान शत्रु पर धावा या बार , क्रि॰ प्र॰—मारना

छापा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छापा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठप्पा, मुद्रा, मुद्रायन्त्र, प्रतिकृति, बड़े बड़े फूलवाले कपड़ा, आक्रमण, असावधान, शत्रु पर

छापा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चित्र,चौकोर, रेखा, छपाई किया हुआ, चित्रकारी

छापा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • असावधान अपराधियों या शत्रुओं पर अचानक आक्रमण

छापा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छपाई, मुद्रण का प्रकार, आकस्मिक घिराव

छापा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुद्रित (पोथी)
  • हस्तलेख, पाण्डुलिपि

Adjective

  • printed (book); opp

अन्य भारतीय भाषाओं में छापा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

छापा - ਛਾਪਾ

गुजराती अर्थ :

छापा - છાપા

छापो मारवो - છાપો મારવો

उर्दू अर्थ :

छापा - چھاپہ

कोंकणी अर्थ :

छप्पो

ठसो

छापो मारप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा