चार्ज

चार्ज के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

चार्ज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a charge

चार्ज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी काम का भार, कार्यभार, जैसे, - (क) उन्होंने ३ तारीख को आफिस का चार्ज ले लिया, (ख) लार्ड रीडिंग ने २ तारीख को बंबई में, जहाज पर, नए वायसराय को चार्ज दिया, क्रि॰ प्र॰— देना, लेना
  • संरक्षण, सुपुर्दगी, देखरेख, अधिकार, जैसे, — सरकारी अस्पताल सिविल सर्जन के चार्ज मैं है
  • अभियोग, आरोप, इलजाम, जैसे,— मालूम नहीं अदालत ने उनपर क्या चार्ज लगाया है
  • दाम, मूल्य, जैसे, — (क) आपके प्रेस में छपाई का चार्ज अन्य प्रेसों की अपेक्षा अधिक है, (ख) इतना चार्ज मत कीजिए, क्रि॰ प्र॰— करना, — देना, — पडना
  • किराया, भाड़ा, जैसे, — अगर आप ड़ाकगाड़ी से जायँगे तो आपको इयोढ़ा चार्ज देना पड़ेगा, क्रि॰ प्र॰— देना, — लगना
  • हमला, आक्रमण, जैसे, लाठी चार्ज

चार्ज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चार्ज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देख रेख, सुपुर्दगी. 2. कार्यभार. 3. दाम, उजरत. 4. अभियोग. 5. जोर का हमला, टूट पड़ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा