छाती

छाती के अर्थ :

  • अथवा - छाति, छतियाँ, छतिया

छाती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वक्ष-स्थल ; स्तन ; मन , हृदय ; साहस

छाती के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हड्डी की ठठरियों का पल्ला जो कलेजे के ऊपर पेट तक फैला होता है , पेट के ऊपर का भाग जो गरदन तक होता हैं , सोना , वक्षास्थल

    विशेष
    . छाती की पसलियाँ पीछे की ओर रीढ़ और आगे की ओर एक मध्यवती अस्यिदंड से लगी रहती हैं । इनके अंदर के कोठे में फुप्फुस और कलेजा रहता है । दुध पिलानेवाले जीवों में यह कोठा पेट के कोठे से, जिसमें अँतड़ी आदि रहती है, परदे कै द्वारा बिलकुल अलग रहता है । पक्षियों और सरीसृपों में यह विभाग उतना स्पष्ट नहीं रहता । जलचरों तथा रेंगनेवाले जोवों में तो यह विभाग होता ही नहीं ।

  • पृ॰ ४७४ , छाती पिलाकर पालना = मनोयोग से पालना , कष्ट सहकर पालन पोषण करना

    उदाहरण
    . नाँचै मोर कोलाहल कीजै । इंद्र की छाती लौंन सौं मीजै ।

  • अत्यंत प्रिय करके रखना , अपनी देखरेख और रक्षा में रखना , वज्र की छाती = ऐसा कठोर हृदय जो दुःख सह सके , अत्यंत सहिष्णु हृदय
  • कलेजा , हृदय , मन , जी
  • स्तन , कुच

    उदाहरण
    . छाइ रहे छद छाती कपोलनि आनन ऊपर ओप चड़ाई ।

  • हिम्मत , साहस , दृढ़ता , जैसे,—किसी की छात�� है जो उसका सामना करे
  • एक प्रकार की कसरत जो दुबगली के ढंग की होती है

    उदाहरण
    . एक पेंच जो उस समय किया जाता है जब विपक्षी दोनों ओर से हाथ कमर पर ले जाकर कमर बाँधकर झोंका देना चाहता है । इसमें विपक्षी के हाथ को ऊपर से लपेटते हुए खेलाड़ी अपने हाथ मजबूत बाँधकर बाहरी या बगली टाँग मारता हैं ।

छाती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

छाती के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

छाती से संबंधित मुहावरे

छाती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वक्षस्थल, कलेजा, हृदय, साहस, दृढ़ता, तन, कुच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वक्षःस्थल

छाती के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीना

छाती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धड़ का, पेट के ऊपर का भाग, वक्ष स्थल, सीना. 2. स्तन. 3. हिम्मत, हौंसला

छाती के गढ़वाली अर्थ

  • किसी व्यक्ति के पेट व गर्दन के बीच का भाग, सीना, वक्षःस्थल, स्त्रियों के उरोज, स्तन

  • chest; breast, bosom (of a woman).

छाती के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वक्षस्थल, स्तन

छाती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का अग्र भाग, सीना, स्तन, वक्षस्थल छाती का वह स्थान जहाँ से दोनों ओर का पसलियाँ अलग हो जाती है,

छाती के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सीना, वक्षस्थल; कलेजा, हृदय; पेट के ऊपर गर्दन तक की हड्डियों की ठठरी; (छाता का अल्पा.) छोटे आकार का छाता; स्त्रियों का स्तन, कुच; साहस, हिम्मत; चौपायों का पेट से आगे का भाग

छाती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वक्ष
  • स्तन
  • हृदय

  • दे. गोबरछत्ता

Noun

  • chest.
  • breast.
  • heart.

छाती के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वक्षस्थल, हृदय, स्तन, हिम्मत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा