chaaTnaa meaning in hindi

चाटना

चाटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • खाने या स्वाद लेने के लिये किसी वस्तु को जीभ से उठाना, किसी पतली या गाढ़ी चीज को जीभ से पोंछकर मुँह में लेना, जीभ लगाकर खाना, जैसे,—शहद चाटना, अवलेह चाटना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —लेना, —डालना
  • पोंछकर खा लेना, चट कर जाना, जैसे,—इतना हलुआ था, सब चाट गए
  • (प्यार आदि से) किसी वस्तु पर जीभ फेरना, जैसे,— गाय अपने बछड़े को चाट रही है
  • कीड़ों का किसी वस्तु को का जाना, जैसे, जितना कागज था, सब दीमक चाट गए
  • धन संपति बेच डालना
  • खुशामद करना

चाटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में चाटना के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

चाटना - چاٹنا

पंजाबी अर्थ :

चट्टणा - ਚੱਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

चाटवुं - ચાટવું

कोंकणी अर्थ :

चाटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा