चाटुकार

चाटुकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चाटुकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुशामद करनेवाला, झूठी प्रशंसा करनेवाला, चापलूस, खुशामदी, आगे-पीछे लगा रहने वाला व्यक्ति, वह जो चाटुकारिता करता हो

    उदाहरण
    . हमारे गाँव में चाटुकारों की कमी नहीं है।

  • वृहत्संहिता के अनुसार सोने के तार में पिरोए मोतियों की वह माला जिसके बीच में एक तरलक मणि हो

चाटुकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रशंसक, झूठी प्रसंसा करने वाला चापलूस

चाटुकार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चापलूसी करने वाला

चाटुकार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चापलूसी करने वाला

चाटुकार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खुसामदी

Noun

  • flatterer, servile.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा