chaav meaning in bundeli
चाव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्साह, शौक
चाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fondness, eagerness
- wish, desire, longing, liking, fondness
- heartiness, cordiality, warmth
- pleasure, taste, relish, zest, gusto
- eagerness
चाव के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तीव्र कामना; अभिलाषा; चाह
-
प्रबल इच्छा, अभिलाषा, लालसा, अरमान
उदाहरण
. चहौ दीप वह देखा, सुनत उठा तस चाव । . चित्रकेतु पृथ्विपतिराव । सुतोहित भयो तासु हिय चाव । —सूर (शब्द॰) । - प्रेम; प्रीति; अनुराग
- रुचि; शौक
- उत्साह; उमंग से भरी ख़ुशी
- अनुराग, प्रीति, स्नेह
- किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति होनेवाली अनु रागजन्य और स्नेहपूर्ण ऐसी अभिलाषा या लालसा जिसमें यथेष्ट उत्कंठा भी मिली हो, अरमान, उदा०-चित्र केतु पृथ्वीपति राव, सुत हित भयो तासु हिय चाव, -सूर, मुहा०-चाव निकालना = अभिलाषाएँ या लालसाएँ जी खोलकर पूरी करना ग
-
प्रेंम, अनुराग, चाह
उदाहरण
. ज्यों ज्यों चवाव चलै चहुँ ओर धरैं चित चाव पै त्यों ही त्यों चोखे—(शब्द॰) । ३ -
शौक, उत्कंठा
उदाहरण
. चोप घटी कि मिटी चित चाव, कि आलस नींद, कि बेपरवाही । - प्यार, दुलार, नखरा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बाँस, वि॰ दे॰ 'चाब'
चाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचाव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचाव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाह, पसन्द, प्रेमी, प्रेम
चाव के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शौक
चाव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-चाल, चीथड़ा, फटे कपड़े का टुकड़ा, फर्श
- कपड़े का फटा टुकड़ा-'चाव' भी प्रयुक्त
चाव के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शौक, इच्छा, उत्साह
Noun, Masculine
- yearning, desire, enthusiasm.
चाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लालसा , इच्छा ; अनुराग , स्नेह ; उत्कंठा ; दुलार ; उत्साह
चाव के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- इच्छा, अरमान
चाव के मालवी अर्थ
विशेषण
- चाह, वासना, शौक, आदत, रस।
चाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा