cha.Dhnaa meaning in hindi

चढ़ना

  • स्रोत - संस्कृत

चढ़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • नीचे से ऊपर को जाना, ऊँचे स्थान पर जाना, 'उतरना' का उलटा, जैसे,—सीढ़ी पर चढना, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • ऊपर उठना, उड़ना

    उदाहरण
    . गगन चढ़ै रज पवन प्रसंगा । तुलसी (शब्द॰) । ३

  • नीचे तक लटकती हुई किसी वस्तु का सिकुड़ या खिसककर ऊपर की ओर हो जाना, ऊपर की ओर सिमटना, जैसे—आस्तीन चढ़ना, बाहीं चढ़ना, पायजामा चढ़ना, फायँचा चढ़ना, मोहरी चढ़ना
  • एक वस्तु के ऊपर दूसरी वस्तु का सटना, आवरण के रूप में लगाना, ऊपर से टँकना, मढ़ा जाना, जैसे,—किताब पर जिल्द या कागज चढ़ाना, छाते पर कपड़ा चढ़ाना, तकिए पर खोल या गिलाफ चढ़ना, गोट चढ़ना
  • उन्नत्ति करना, बढ़ना
  • (नदी या पानी का) बाढ़ पर आना, बढ़ना, जैसे,— (क) बरसात के कारण नगी खूब चढ़ी थी, (ख) आज तीन हाथ पानी चढ़ा
  • आक्रमण करना, धावा करना, चढ़ाई करना, किसी शत्रु से लड़ने के लिये दल बल सहित जाना, क्रि॰ प्र॰—आना, —जाना, —दौड़ना
  • बहुत से लोगों का दल बाँधकर किसी काम के लिये जाना, साज बाज के साथ चलना, गाजे बाजे के साथ कहीं जाना

    उदाहरण
    . आपके साथ मैं सारे इंदरलोक को समेट कुँवर उदयभान को ब्याहने चढ़ूँगा ।

  • महँगा होना, भाव का बढ़ना, जैसे,—आज कल घी बहुत चढ़ गया है, १० स्वर का तीव्र होना, सुर ऊँचा होना, आवाज तेज होना
  • नदी या प्रवाह में उस ओर को चलना, जिधर से प्रवाह आता हो, धारा का बहाव के विरुद्ध चलना
  • ढोल, सितार आदि की ड़ोरी या तार का कस जाना, तनना, जैसे,—ढ़ोल चढ़ना, ताश चढ़ना
  • किसी देवता, महात्मा आदि को भेंट दिया जाना, देवार्पित, होना, जैसे, माला फूल चढ़ना, बलि चढ़ना, बकारा चढ़ना

    उदाहरण
    . बात यह चित से कभी उतरे नहीं । हैं उतरते फूल चढ़ने के लिये ।

  • किसी निर्दिष्ट कालविभाग जैसे,—वर्ष, मास, नक्षत्र आदि, का आरंभ होना, जैसे, असाढ़ चढ़ना, महीन चढ़ना, दशा चढ़ना

    उदाहरण
    . चढ़ ति दसा यह उतरति जाति निदान । कहउँ न कबहूँ करकस भौंह कमान । . चढ़ा असाड़ दुंद घन गाजा ।

  • किसी के ऊपर ऋण होना, कर्ज होना, पावना होना, जैसे,—(क) व्याज चढ़ना (ख) इधर कई महीनों के बीच में उसपर सैकड़ों रुपये महाजनों के चढ़ गए
  • किसी पुस्तक, बही या कागज आदि पर लिखा जाना, टँकना, दर्ज होना, (यह प्रयोग ऐली रकम, वस्तु या नाम के लिये होता है जिसका लेखा रखाना होता है, ) जैसे,—(क)
  • रुपए आज आए हैं, वे बही पर चढ़ कि नहीं ? (ख) रजिस्टर पर लड़के का नाम चढ़ गया
  • किसी वस्तु का बुरा और उद्बेगजनक प्रभाव होना, बुरा असर होना, आवेश होना, जैसे,—क्रोध चढ़ना, नशा चढ़ना, ज्वर चढ़ना
  • पकने या आँच खाने के लिये चूल्हे पर रखा जाना, जैसे,— दाल चढ़ना, भात चढ़ना, हाँड़ी चढ़ना, कड़ाह चढ़ना,
  • लेप होना, लगाया जाना, पोता जाना, जैसे,—(अंग पर) दवा चढ़ना, वारनिश चढ़ना, रोगन चढ़ना, रंग चढ़ना
  • किसी मामले को लेकर अदालत तक जाना, कचहरी तक मामला ले जाना, जैसे,—चार आदमी जी कह दें, वही मान लो; कचहरी चढ़ने क्यों जाते हो ?

चढ़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चढ़ना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में चढ़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चढ़ना - ਚਢਨਾ

चढ़न - ਚਢਨ

सवार होना - ਸਵਾਰ ਹੋਨਾ

गुजराती अर्थ :

चढवुं - ચઢવું

सवार थवुं - સવાર થવું

उन्नति करप - ઉન્નતિ કરપ

खाते लखवुं - ખાતે લખવું

उर्दू अर्थ :

चढ़ना - چڑھنا

तरक़्क़ी - ترقی

कोंकणी अर्थ :

चडप

वचून बसप

चडनु बसप

उन्नती करप

खात्यार मांडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा