chah meaning in awadhi
चह के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी का बना पुल
चह के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी के किनारे कच्चे घाटों पर लकड़ियाँ गाड़कर और घासफूस तथा बालू आदि से पाटकर बनाया हुआ चबूतरा, जिसपर से होकर मनुष्य और पशु आदि नावों पर चढ़ते है, पाट, २ बाँस या तख्ते बिछाकर आरपार आने जाने के लिये बनाया हुआ अस्थायी पुल, क्रि॰ प्र॰—बाँधना
-
नदी के कच्चे घाट पर बल्ले गाड़कर उस पर बनाया हुआ मचान
उदाहरण
. चह पर से लोग नाव पर चढ़ते हैं । -
बल्ले गाड़कर उस पर बनाया हुआ पुल
उदाहरण
. इस चह की लंबाई करीब चार मीटर होगी । - नदी के किनारे बना हुआ ऐसा चबूतरा जिसपर पैर रखकर नाव पर चढ़ा जाता है
- नदी पर पीपों आदि से बना अस्थायी पुल
- नदी के किनारे बनाया हुआ वह चबूतरा जिस पर चढ़कर मनुष्य, पशु आदि नाव पर जाते हैं, पाट
- नदी पार करने के लिए बनाया हुआ पीपे आदि का अस्थायी पुल
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गड्ढा , गर्त
चह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचह के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाहना, इच्छा, मचान, लकड़ी का
चह के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
चाहना, प्यार करना; पसंद करना
उदाहरण
. आपु ज्यों चहत मेरी कविता दराज।
चह के मगही अर्थ
संज्ञा
- कुआँ, गढ़ा, (हि.) नाव पर चढ़ने की चचरी; (देश.) दाँत के ऊपर नीचे की पंक्तियों के अंत में कंठ के पास के दो-दो बड़े चिपटे दाँत जिससे भोजन को चबाया जाता है
चह के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नीक काठवाला एक वृक्ष
Noun
- a tree of good timber.
चह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा