चैत

चैत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चैत के ब्रज अर्थ

  • चैत्र मास , वह महीना जिसमें पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र पड़े

चैत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the opening month of the year according to the Hindu calendar

चैत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चांद्र मास जिसकी पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र पडे, फागुन के बाद और बैसाख से पहले का महीना, †
  • चैती फसल, रबी की फसल

चैत के अवधी अर्थ

  • दे० चइत

चैत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्र मास

चैत के कुमाउँनी अर्थ

चैता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्रमास, सौर वर्ष का 12वाँ मास, चैत का महीना, चैताम्हैण-चैत्र मास चित्रा नक्षत्र से उदित

चैत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्रमास, विक्रमी संवत का प्रथम मास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत के महिने में औजियों (ढोल, दमामा बजाने वाले) को दिया जाने वाला वार्षिक इनाम या दान (अनाज, धन व कपड़े आदि के रूप में)

Noun, Masculine

  • Chaitra, the first month of Vikrami year of Hindu calendar.

Noun, Masculine

  • a sort of customary annual endowment (in the form of grain & coin etc.) to the artisans in the month of Chaitra.

चैत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चैत्रमास, विक्रम संवत का प्रथम मास रबी की फसल,

चैत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चैत मास, चइता लोकगीत, चइतारा

चैत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चैत्र, वर्षक पहिल मास जाहिमे मीन-संक्रान्ति पडैत अछि
  • चैत मासमे गएबाक गीत

Noun

  • the firstmonth; See TIII.
  • a tune and style of folk song sung only in चैत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा