chait meaning in bundeli
चैत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्रमास, विक्रम संवत का प्रथम मास रबी की फसल,
चैत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the opening month of the year according to the Hindu calendar
चैत के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चांद्र मास जिसकी पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र पडे, फागुन के बाद और बैसाख से पहले का महीना, †
- चैती फसल, रबी की फसल
चैत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचैत के अवधी अर्थ
- दे० चइत
चैत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्र मास
चैत के कुमाउँनी अर्थ
चैता
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्रमास, सौर वर्ष का 12वाँ मास, चैत का महीना, चैताम्हैण-चैत्र मास चित्रा नक्षत्र से उदित
चैत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत्रमास, विक्रमी संवत का प्रथम मास
संज्ञा, पुल्लिंग
- चैत के महिने में औजियों (ढोल, दमामा बजाने वाले) को दिया जाने वाला वार्षिक इनाम या दान (अनाज, धन व कपड़े आदि के रूप में)
Noun, Masculine
- Chaitra, the first month of Vikrami year of Hindu calendar.
Noun, Masculine
- a sort of customary annual endowment (in the form of grain & coin etc.) to the artisans in the month of Chaitra.
चैत के ब्रज अर्थ
- चैत्र मास , वह महीना जिसमें पूर्णिमा को चित्रा नक्षत्र पड़े
चैत के मगही अर्थ
संज्ञा
- चैत मास, चइता लोकगीत, चइतारा
चैत के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- चैत्र, वर्षक पहिल मास जाहिमे मीन-संक्रान्ति पडैत अछि
- चैत मासमे गएबाक गीत
Noun
- the firstmonth; See TIII.
- a tune and style of folk song sung only in चैत।
चैत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा