चैत्य

चैत्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चैत्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मकान, घर
  • मंदिर, देवालय
  • वह स्थान जहाँ यज्ञ हो, यज्ञशाला
  • वृक्षों का वह समूह जो गाँव की सीमा पर रहता है, पीपल
  • बुद्धि की मूर्ति
  • अश्वत्थ का पेड़
  • बेल का पेड़
  • बौद्ध संन्यासी या भिक्षु
  • बौद्ध संन्यासियों के रहने का मठ, बौद्धों का वह पुण्य स्थल जहाँ प्रार्थना करने के लिए बड़ा कक्ष और स्तूप होता है, विहार
  • वह मंदिर जो आदिबुद्ध के उद्देश्य से बना हो
  • किसी देवी-देवता के नाम पर अथवा किसी की मृत्यु या शवदाह के स्थान पर बना हुआ चबूतरा, चिता
  • वाल्मीकि, बमौट
  • भूमिभाग का सूचक पत्थर का ढेर
  • समाधिमंदिर
  • चिंतन, विचार
  • राजमार्गस्थित कोई वृक्ष

विशेषण

  • चिता संबंधी, चिता का

चैत्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a monastery, (esp. Buddhist) shrine

चैत्य के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मन्दिर देवालय

चैत्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बौद्ध/जैन समाधिस्तूप

Noun, Masculine

  • Buddhist monument constructed on some remains of saints.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा