चक

चक के अर्थ :

चक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्र, जमीन का लम्बा चौड़ा बड़ा टुकड़ा, खेतों का यह समूह जो एक ही व्यक्ति का हो

चक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a holding, plot of land
  • discus, a kind of a circular toy played with a string

चक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चकई नाम का खिलौना

    उदाहरण
    . इत आवत दै जात दिखाई ज्यों भँवरा चक डोर। उततें सूत न टारत कतहूँ मोसों मानत कोर।

  • चक्रवाक पक्षी, चकवा

    उदाहरण
    . संपति चकई भरत चक, मुनि आयसु खेलवार। तेहि निसि आश्रम पींजरा, राखे भा भिनसार।

  • चक्र नामक अस्त्र
  • गाड़ी अथवा कल आदि में लगा हुआ वह चक्र जिसके धुरी पर घूमने से गाड़ी या कल चलता है, चक्का, पहिया

    उदाहरण
    . इस गाड़ी का अगला चक ख़राब हो गया है।

  • ज़मीन का बड़ा टुकड़ा, भूमि का एक भाग, पट्टी
  • छोटा गाँव, खेड़ा, पट्टी, पुरवा
  • करघे की बैसर के कुलवाँसे से लटकती हुई रस्सियों से बँधा हुआ डंडा जिसके दोनों छोरों पर चकडोर नीचे की ओर जाती है (जुलाहे)
  • किसी बात की निरंतर अधिकता, तार
  • अधिकार, दख़ल
  • सोने का एक गहना जिसका आकार गोल और उभारदार होता है, इसका चलन पंजाब में है, चौक
  • साधु
  • खल

संस्कृत ; विशेषण

  • चकपकाया हुआ, भ्रांत, भौचक्का

    उदाहरण
    . चक चकित चित्त चरबीन चुभि चकचकाइ चंडी रहत।

  • भरपूर, अधिक, ज़्यादा

    उदाहरण
    . उनकी चक छनी है। . उन्होंने चक माल मारा है।

चक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चक से संबंधित मुहावरे

  • चक काटना

    भूमि का विभाग करना, ज़मीन की हद बाँधना

  • चक जमना

    रंग जमना, अधिकार होना, हस्तक्षेप होना

  • चक बँधना

    बराबर बढ़ता जाना, एक पर एक अधिक होता जाना, तार बँधना

चक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चकवा पक्षी, भूमि का बड़ा टुकड़ा, पट्टी, अधिक व्यग्र

चक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमीन का एक बड़ा खण्ड

चक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूखण्ड विशेष, जमीन का बड़ा भाग

Noun, Masculine

  • a plot of land, a big portion of land.

चक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज़मीन का बड़ा टुकड़ा

चक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेतों का समूह

चक के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • चकवा ; एक अस्त्र, चक्र ; पहिया ; चकई ; भूमि का टुकड़ा ; खेतों की सीमा का भेद विशेष ; गुल- चाँदनी का पुष्प

    उदाहरण
    . कमल गुलाब चकन की सैना ।

  • नेत्र

    उदाहरण
    . चक चकवानि को चकाये ।

  • चकित

    उदाहरण
    . चकहि सकहिं ललचाहि ।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • चकपकाना , भय से विकल होना

    उदाहरण
    . चौंकत चकत मुरझानि अधिकाति है ।

चक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छोटा गाँव, टोला; चकवा पक्षी, सुर्खाब ; चक्का, पहिया; जमीन का बड़ा खंड, भूमि का एक ही जगह फैला खंड, किसी किसान के खेतों का खंड

  • चकनाचूर, चूरचूर किया हुआ

  • चकाचौंध, आँखों की चुधियाने की स्थिति; प्रकाश या चमक के कारण आँखों का स्थिर नहीं रह पाना

चक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आँखि

  • दे. चकती (1)

Noun

  • eye. See below.

चक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सारा, पूरा, एक स्वामी की सब भूमि को एक ही स्थान पर होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा