चका

चका के अर्थ :

चका के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • चकला; पहिया ; कुम्हार का चाक
  • चकपकाना

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • भ्रमित करना

    उदाहरण
    . चक चकवानि को चकाये ।

चका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहिया, चक्का, चाक

    उदाहरण
    . बदन बहल कुंडल चका भौंह जुवा हय नैन । फेरत चित मैदान मै बहलवान वइ मैन ।

  • परवाह, प्रतीक्षा

    उदाहरण
    . पहिलै धकै पाँच सौ पड़िया, मुगलां प्राण चका से मुड़िया ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्रवाक, चकवा

    उदाहरण
    . नैकु निमेष न लायत नैन चकी चितवै तिय देव तिया सी । मतिराम (शब्द॰) ।

चका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्का, पहिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्षु नेत्र आँख

चका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाक, पहिया चकवा पक्षी चक्का, उदा. चका मूंड के लेत ईसुरी भेद देत घर ही को

चका के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हल के फाल का वह हिस्सा जो बेंट के अन्दर घुसा रहता है;

    उदाहरण
    . चका ठोक द।

Noun, Masculine

  • part of a plough's blade embedded in its handgrip.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा