चकाचक्क

चकाचक्क के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चकाचक्क के बघेली अर्थ

विशेषण

  • प्रत्येक दृष्टि से परिपूर्ण एवं सम्पन्न व्यवस्था

चकाचक्क के हिंदी अर्थ

चकाचक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तलवार आदि के लगातर शरीर पर पड़ने का शब्द

विशेषण

  • तर, तराबोर, लथपथ, डूबा हुआ, जैसे,— घी में चकाचक
  • पूर्ण सुंदर, दिव्य

    उदाहरण
    . इस तरह मेरे चितेरे हृदय की, बाह्य की, प्रकृति बनी चकाचक चित्र थी ।


क्रिया-विशेषण

  • खूब, भरपूर, अधाकर, पेट भर के, जैसे,—आज उनकी चकाचक छनी है

चकाचक्क के अंगिका अर्थ

चकाचक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • निरन्तर प्रहार का शब्द भरपूर पेटभर

विशेषण

  • झकाझक साफ सुथरा

चकाचक्क के अवधी अर्थ

चकाचक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मज़ा, खाने का आनंद; ध्व० घी की अधिकता का मजा तथा उसकी ध्वनि; रहब

चकाचक्क के कन्नौजी अर्थ

चकाचक

संज्ञा, क्रिया-विशेषण, पुल्लिंग

  • बिलकुल साफ. 2. तृप्त होकर, अघाकर
  • मज़ा, खाने का आनन्द

चकाचक्क के गढ़वाली अर्थ

चकाचक

विशेषण

  • खूब सारा, बहुत सारा, बहुत आकर्षक, रंग-बिरंगा, चटकीला; तर-बतर, सराबोर
  • स्वच्छ, चमकदार, निर्मल

Adjective

  • exuberant, plentiful, with bright colour, colourful; drenched, fully wet.
  • sparkling.

चकाचक्क के बुंदेली अर्थ

चकाचक

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तृप्त, सन्तुष्ट, अघाया, भरपूर

चकाचक्क के ब्रज अर्थ

चकाचक

क्रिया-विशेषण, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वह ध्वनि या शब्द जो तलवार के लगातार शरीर पर लगने से उत्पन्न होता है
  • चटकीला; तर , सराबोर
  • अधिक मात्रा में

चकाचक्क के मगही अर्थ

चकाचक

विशेषण

  • दे. 'चकचक'

चकाचक्क के मैथिली अर्थ

चकाचक

विशेषण

  • खूब चमकदार

Adjective

  • dazzling bright.

चकाचक्क के मालवी अर्थ

चकाचक

विशेषण

  • स्वादिष्ट एवं घी में तर माल, चटकीला, मजेदार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा