चकाचौंध

चकाचौंध के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चकाचौंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अत्यंत अधिक चमक या प्रकाश के सामने आँखों की झपक, अत्यंत प्रखर प्रकाश के कारण दृष्टि की अस्थिरता, कड़ो रोशनी के सामने नजर का न ठहरना, तिलमिलाहट, तिलमिली, ऐसी तेज़ रोशनी या चौंध जिसमें आँखें झपकने या चौंधियाने लगें

    उदाहरण
    . गाँव की रहने वाली मंगला शहर की चकाचौंध में खो गई। . वह चकाचौंध से परेशान हो गई है।

चकाचौंध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चकाचौंध के गढ़वाली अर्थ

  • अत्यन्त तीव्र प्रकाश, चुंधियाने वाली रोशनी, अत्यधिक तड़क-भड़क, आंखों की अस्थिरता
  • a glittering light, the dazzling effect of light.

चकाचौंध के ब्रज अर्थ

  • प्रकाश को प्रखरता से दृष्टि का स्थिर न रह सकना
  • चकाचौंध होना
  • चकाचौंध उत्पन्न करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा