चकत्ता

चकत्ता के अर्थ :

चकत्ता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर उभरा हुआ ददोरा

चकत्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • rash, a blotch on the skin, any round scar or mark (on the skin)
  • used in Braj Bhasha poetry to denote the moghul Emperor Aurangzeb—a descendant of चगताई, son of Chengiz Khan

चकत्ता के हिंदी अर्थ

चकता

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के ऊपर बना गोल दाग , चमड़े पर पड़ा हुआ धब्बा या दाग

    विशेष
    . रक्तविकार के कारण चमड़े के ऊपर लाल, नीले या काले चकत्ते पड़ जाते हैं ।

  • खुजलाने आदि के कारण चमड़े के ऊपर थोड़े से घेरे के बीच पड़ी हुई चिपटी और बराबर सूजन जो उभड़ी हुई चकती की तरह दिखाई देती है , ददोरा
  • दाँतों से काटने का चिह्न , दाँत चुभने का निशान , क्रि॰ प्र॰—डालना
  • रक्तविकार आदि के कारण शरीर पर पड़ने वाला गोल दाग या सूजन

    उदाहरण
    . मच्छरों के काटने से उसके शरीर पर जगह-जगह चकत्ते पड़ गए हैं ।

  • छाते की तरह फैली हुई वस्तु
  • शरीर या त्वचा पर पड़ा गोल दाग या निशान; किसी रोग के कारण कुछ हिस्सों में त्वचा का लाल होकर उभर आना; ददोरा; पित्ती
  • दाँत से काटने का निशान
  • रक्त-विकार आदि के कारण पड़ा हुआ शरीर पर बड़ा गोल दाग, चमड़े पर उभरा हुआ धब्बा वा दाग, ददोरा, जैसे-कोढ या दाद होने पर शरीर में जगह-जगह चकत्ते पड़ जाते हैं
  • शरीर में गडे या गडाये हए दाँतों का चिह्न या निशान, जैसे-कुत्ते या बंदर के काटने से शरीर पर पड़नेवाला चकत्ता, मुहा०-चकत्ता भरना या मारना = दाँतों से काटकर मांस निकाल लेना, पुं० [तु० चगताई] १. मुगल या तातार अमीर चगताई खाँ जिसके वंश में बाबर, अकबर आदि मुगल बादशाह हुए थे; उक्त के वंश का कोई व्यक्ति

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोगल या तातार अमीर चगताई खाँ जिसके वंश में बाबर, अकबर आदि भारतवर्ष के मुगल बादशाह थे

    उदाहरण
    . मोटी भई चंडी बिनु चोटी के चबाय सीस, खोटी भई संपत्ति चकत्ता के घराने की ।

  • चगताई वंश का पुरुष

    उदाहरण
    . मिलतहि कुरुख चकत्���ा कौ निरखि कीनो सरजा सुरेस ज्यों दुचित ब्रजराज को ।

चकत्ता से संबंधित मुहावरे

चकत्ता के अंगिका अर्थ

चकता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पित्ती आना चमड़े के उपर पड़ी हुई चिपटी सूजन

चकत्ता के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर उभरा हुआ 'ददोरा' दे०

चकत्ता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शरीर के किसी भाग पर पड़ा हुआ सूजन

चकत्ता के ब्रज अर्थ

चकता

पुल्लिंग

  • चमड़े पर उभरा हुआ धब्बा
  • औरंगजेब

    उदाहरण
    . चारि चारि चौकी जहां चकता की चहूँ ओर ।

चकत्ता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चमड़े पर की उभड़ी चिपटी गोलाकार सूजन, दोदरा; दाँत काटने से गोलाकार-सा उभडा दाग़

चकत्ता के मैथिली अर्थ

चकता

संज्ञा

  • त्वचाक चक्राकार फुलनाइ
  • देखिए : चकती

Noun

  • rash on skin, patch, spot.

चकत्ता के मालवी अर्थ

चकता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्त विकार के कारण शरीर पर पड़ने वाला दाग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा