चकबंदी

चकबंदी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चकबंदी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भूमि-खंडों को चकों में चाटने का काम

चकबंदी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • consolidation of holdings

चकबंदी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि के कई छोटे-छोटे भागों को एक में सम्मिलित करने की क्रिया, ज़मीन की हदबंदी, क्षेत्रांकन, सीमांकन

चकबंदी के कन्नौजी अर्थ

चक-बंदी

  • छोटे-छोटे खेतों को मिलाकर उनका एक रकबा बनाने की क्रिया या भाव. 2. साफ

चकबंदी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक मालिकक खेतक छोट-छोट आ छिड़िआएल कितासभक एकत्रीकरण

Noun

  • consolidation of holdings.

चकबंदी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भूमि को कई भागों को एकत्र करना, आसपास के कई खेतों को मिलाकर एक चक बनाना।

अन्य भारतीय भाषाओं में चकबंदी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चकबंदी - ਚਕਬੰਦੀ

गुजराती अर्थ :

जमीनना भाग पटा नक्की करवां ते - જમીનના ભાગ પટા નક્કી કરવાં તે

नानां नानां खेतरोने जोडीने तेना भाग करवानी प्रक्रिया - નાનાં નાનાં ખેતરોને જોડીને તેના ભાગ કરવાની પ્રક્રિયા

उर्दू अर्थ :

चकबंदी - چک بندی

कोंकणी अर्थ :

मेर घालप

शीम घालप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा