चकचक

चकचक के अर्थ :

चकचक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो पक्षों में किसी बात पर होने वाली कहासुनी, कलह, बकवास, जिसके टूट-फूट पर अनेक टुकड़े हो गये हों, शिथिल या श्रान्त

चकचक के अंगिका अर्थ

चक-चक

विशेषण

  • साफ, चमकने वाला, बार बार नींद का टूटना

चकचक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पक्षियों का कलरव, चहचाहट

विशेषण

  • बेमतलब की बातें

Noun, Feminine

  • warbling of birds.

Adjective

  • purposeless talks, irrelevant talks.

चकचक के बघेली अर्थ

विशेषण

  • एकदम से गीला, घी-तेल में डूबी हुई

चकचक के मगही अर्थ

विशेषण

  • स्वच्छ, साफ-सुथरा, चमकीला

चकचक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दीप्तिमान चमकदार

Adjective

  • bright, glittering.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा