चख

चख के अर्थ :

चख के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चखना, वाद लेने के लिए किसी पदार्थ को थोड़ा सा खाना पीना

चख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • altercation, noisy dispute

चख के हिंदी अर्थ

चक्ख

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँख

    उदाहरण
    . मन समुद्र भयो सूर को, सीप भये चक लाल।

  • चक्ख

    उदाहरण
    . खंजर नेत विसाल गय चाही लागइ चक्ख। एकण साटइ मारुणी, देह एराकी लक्ख।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • झगड़ा, तकरार, कलह, टंटा

चख के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चख से संबंधित मुहावरे

चख के ब्रज अर्थ

चखु, चष, चक्षु, चछु, चच्छु

पुल्लिंग

  • नेत्र , आँख

पुल्लिंग

  • झगड़ा

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी खाद्य वस्तु का स्वाद जानने के लिये उसका थोड़ा सा अंश मुंह में रखना, खाना

चख के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आँख (वीर भूमि); (फा.) छोटा-मोटा झगड़ा, कलह, कहासुनी, चखचुख

चख के मालवी अर्थ

क्रिया

  • चखना, चखो, किसी वस्तु का स्वाद देखने के लिये उसका थोड़ा अंश मुँह में लेकर चखना, स्वाद-परीक्षा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा