chakmak meaning in malvi
चकमक के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पत्थर जिस पर चोंट पड़ने पर आग निकलती है, चकमक का पत्थर
चकमक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- flint
- flint or steel for lighting fire
चकमक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का चमकीला कड़ा पत्थर जिस पर चोट पड़ने से चिनगारी निकलती है, आदिम युग में इसी पत्थर से आग जलाई जाती थी, अग्निप्रस्तर
विशेष
. पहले यह बंदूकों पर लगाया जाता था और इसी के द्वारा आग निकालकर बंदूक छोड़ी जाती थी। दियासलाई निकलने के पहले इसी पर सुत रखकर और लोहे से चोट देकर आग झाड़ते थे।उदाहरण
. जादूगर ने चकमक से आग पैदाकर ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया।
चकमक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक बड़ा पत्थर जिस पर चोट मारने से आग निकलती है
चकमक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर पर रगड़कर आग पैदा करने की लोहे की पट्टी
चकमक के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर विशेष जिसपर चोट पड़ने से आग निकलती है
चकमक के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक अत्यंत कड़ा पत्थर जिस पर रगड़ पड़ने से आग की चिनगारी निकलती है
- चमक
चकमक के मैथिली अर्थ
विशेषण
- दीप्तिमान, चमकदार
Adjective
- bright, splendid.
चकमक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा