chakotaraa meaning in english
चकोतरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a shaddock, a variety of lemon bigger than the usual size—Citrus decumana
चकोतरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उक्त वृक्ष का फल; जँभीर
-
एक प्रकार का बड़ा जबीरी नीबू , बड़ा नीबू , महा नीबू , सदाफल , सुगंधा , मातुलंग , मधुकर्कटी
विशेष
. इसका स्वाद खट्टापन लिए मीठा होता है । इसकी फाँकों का रंग हलका सुनहला होता है । यह फल जाड़े के दिनों में मिलता है । - एक प्रकार का वृक्ष जिसपर नीबू की जाति के बड़े आकार और मोटे, हरे छिलके वाले खट्टे-मीठे फल लगते हैं
-
दक्षिणी एशिया में पाया जाने वाला एक पेड़ जिसके फल आकार में बड़े होते हैं
उदाहरण
. चकोतरे के फल औषध के रूप में उपयोग होते हैं । - एक प्रकार के पेड़ का फल जो प्रायः खरबूज़े की तरह बड़ा होता है।
- एक प्रकार का नीबू की जाति का पेड़ जिसमें खट-मीठे गोल फल लगते हैं।
चकोतरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की खट्टा मीठा फल
संज्ञा, पुल्लिंग
- जंभीरी नींबू एक प्रकार का खटा मीठा
चकोतरा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक बड़े आकार का नींबू
Noun, Masculine
- a big size lemon. Citrus grandis.
चकोतरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- नीबू की जाति का एक बहुत बड़ा फल
चकोतरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा