chakraanaa meaning in hindi

चकराना

चकराना के अर्थ :

चकराना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • (सिर का) चक्कर खाना, (सिर) घूमना, जैसे,—देखते ही मेरा सिर चकराने लगा
  • हैरान या चकित होना; सकपकाना
  • भ्रांत होना, चकित होना, भूलना, जैसे,—वहाँ जाते ही तुम्हारी बुद्धि चकरा जायगी
  • सिर का चक्कर खाना; सिर घूमना
  • आश्चर्यं से इधर उधर ताकना, चकपकाना, चकित होना, हैरान होना, घबराना

सकर्मक क्रिया

  • आश्चर्य में डालना, चकित करना, हैरान करना

फ़ारसी ; अकर्मक क्रिया

  • चाकर या सेवक होना

चकराना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विशेष सेवा के लिए दी जाने वाली करमुक्त ज़मीन, जागीर

अन्य भारतीय भाषाओं में चकराना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चकराउणा - ਚਕਰਾਉਣਾ

चकराउणा - ਚਕਰਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

आश्चर्यचकित थवुं - આશ્ચર્યચકિત થવું

चक्कर आववा - ચક્કર આવવા

कोईने आंटा खवराववा - કોઈને આંટા ખવરાવવા

उर्दू अर्थ :

चकराना - چکرانا

चकराना - چکرانا

कोंकणी अर्थ :

चकीत जावप

तकली घुंवप

गोंदळावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा