चकरी

चकरी के अर्थ :

चकरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छोटी चक्की जिसे उठाकर हर जगह से जाया जा सकता है, दर्रा (दाल) बनाने के लिए

चकरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्की
  • चक्की का पाट

    उदाहरण
    . जँतइत के धन हेरिनि ललइच कोदइत के मन दौरा हो । दुइ चकरी जिन दरन पसारहु तब पैहौ ठिक ठौरा हो ।

  • चकई नाम का लड़कों का खिलौना

    उदाहरण
    . बोलि लिये सब सखा संग के खेलत स्याम नंद की पौरी । तैसेइ हरि तैसेइ सब बालक कर भौंरा चकरीन की जोरी । . चकरी लौं सकरी गलिन छिन आवति छिन जाति । परी प्रेम के फंद में बधू बितावति राति ।


विशेषण

  • चक्की के समान इधर उधर घुमनेवाला, भ्रमित, अस्थिर, चंचल

    उदाहरण
    . हमारे हरि हारिल की लकरी । मन क्रम बचन नंद नंदन उर यह दृढ़ करि पकरी । जागत सोवत स्वप्न दिवस निकि 'कान्ह कान्ह' जक री । सुनत हिये लागत हमैं ऐसी ज्यों निकि करुई कँकरी । सु तौ व्यधि हमकों लै आए देखी सुनी न करी । यह तौ सूर तिन्हैं लै सौंपी जिनके मन चकरी ।


हिंदी ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चौड़ी, दे॰ 'चकरा'

चकरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चकरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठेहुना की हड्डी

चकरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौकरी-करब, चकरी देब

चकरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जाँत से छोटी चक्की, जिससे दाल आदि दलने का काम लिया जाता है. 2. चकई नामक खिलौना
  • चौड़ी

चकरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्थर की बनी दो पाट वाली चक्की

चकरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों का एक खिलौना, घूमने वाली आतिशबाजी,

    उदाहरण
    . उदा. चकरी, भौंरा।

चकरी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चक्की; चक्की का पाट ; चकई; घेरा
  • चौड़ी; चंचल

चकरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुड का बड़ा पिंड;

    उदाहरण
    . चकरी फोर के बेंचल जाले।

  • दाल दलने की चक्की;

    उदाहरण
    . चना के दाल चकरी में दरे के पड़ी।

Noun, Feminine

  • jaggery cake, bheli.
  • grinding stones to divide pulses in two parts.

चकरी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अनाज पीसने या दरने की चक्की; छोटा जाँता; सांचे में ढली गुड़ की चक्की; घुटनों पर की गोलाकार हड्डी; लाठा के पिछले छोर पर बँधा चक्का, लेदा

चकरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छोट जाँत
  • सापक चक्राकार बैसबाक मुद्रा

Noun

  • small grinding mill.
  • coil, as of snake.

चकरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की छोटी चक्की खिलौना जो हाथ से घुमाने पर घूमता है, भँवरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा