chakva.n.D meaning in hindi

चकवँड़

  • स्रोत - संस्कृत

चकवँड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरसात के मौसम में पनपने वाला एक प्रकार का जंगली पौधा, जिसका उपयोग दवा के लिए भी किया जाता है; चक्रमर्द, एक हाथ से डेढ़ दो हाथ तक ऊँचा एक पौधा , पमार , पवाड़, एक झाड़ी

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ डंठल की ओर नुकीली और सिरे की ओर गोलाई लिए हुए चौड़ी होती हैं । पीले रंग के छोटे छोटे फूलों के झड जाने पर इसमें पतली लंबी फलियाँ लगती हैं । फलियों के अंदर उरद के दाने के ऐसे बीज होते हैं जो खाने में बहुत कड़ुए होते हैं । इसकी पती, जड़, छाल, बीज सब औषध के काम में आते हैं । वैद्यक में यह पित्त वात नाशक, हृदय को हितकारी तथा श्वास, कुष्ट, दाद, खुजली आदि को दूर करनेवाला माना जाता है ।

    उदाहरण
    . चकवँड़ का उपयोग औषध के रूप में होता है ।

  • कुम्हारों का वह बरतन जो पानी से भरा हुआ चाक के पास रखा रहता है, पानी हाथ में लगाकर चाक पर चढ़े हुए बरतन के लोंदे को चिकना करते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा