चलक

चलक के अर्थ :

चलक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • माल, धन
  • वह राशि जिसके कई मान या मूल्य हों
  • चलक राशि का प्रतीक चिह्न

हिंदी ; विशेषण

  • 'चमक'

    उदाहरण
    . नासा सुक तुंड वारौं ओठन पै बिंब वारौं मोतिन की माल वारौ दंतन चलक पै ।

चलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चलक के कुमाउँनी अर्थ

चलुक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ क्षणों के लिए धरातल पर होने वाला प्राकृतिक कम्पन, भू-कम्प

चलक के ब्रज अर्थ

चिलक, चिलक्क

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • क्षणिक चमक ; क्षणिक पीड़ा
  • चमचमाना; रह-रह कर पीड़ा होना

चलक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • छाल्ही

विशेषण

  • दे. चरक

Noun, Obsolete

  • creamy layer.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा