चलन

चलन के अर्थ :

चलन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलने का भाव, प्रचलन, भाव, प्रचलन, प्रथा, रिवाज, बर्ताव, व्यवहार।

चलन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • vogue
  • usage
  • custom
  • conduct

चलन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गति, भ्रमण
  • काँपना, कंपन
  • चलने का भाव , गति , चाल , यौ॰—चलनहार
  • रिवाज , रस्म , व्यवहार , रीति
  • हिरन
  • किसी चीज का व्यवहार, उपयोग या प्रचार , जैसे— (क) आजकल ऐसी टोपी का बहुत चलन है , (ख) बादशाही जमाने के रुपयों का चलन अब उठ गया
  • चरण, पैर

    उदाहरण
    . चरन चलन गतिवंत पुनि अंघ्रिपाद पद पाइ ।

  • नृत्य में एक प्रकार की चेष्टा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्योतिष में एक क्रांतिपात गति अथवा विषुवत् की उस समय की गति, जब दीन और रात बराबर होते हैं

चलन से संबंधित मुहावरे

  • चलन से चलना

    अपने पद या मर्यादा आदि के अनुकूल काम करना, उचित रीति से व्यवहार करना

चलन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गति चाल, वयवहार, रीति,भ्रमण, कम्पन

चलन के गढ़वाली अर्थ

चळन, चलण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाल, प्रथा, रिवाज

क्रिया

  • पानी का मूल स्रोत से या गूल अथवा खेत से रिसना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आचरण, चाल-चलन, व्यवहार
  • प्रथा, रीति रिवाज, लक्षण

Noun, Masculine

  • fashion, usage, custom.

verb

  • to leak, to drip, to trickle.

Noun, Masculine

  • conduct, habit, behaviour, manner.
  • tradition, usage, custom, fashion.

चलन के बघेली अर्थ

क्रिया

  • चाल, प्रचलन, चलने की शैली, रीति-रिवाज

चलन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रस्मो-रिवाज

चलन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रिवाज, व्यवहार में रहना

चलन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गति , चाल ; रोति , प्रथा ; हिरन ; चरण ; नृत्य की एक चेष्टा

चलन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चलने की क्रिया, ढंग या भाव; प्रथा, रिवाज, प्रचलन; चाल-चलन; चरित्र; परस्पर व्यवहार; किसी चीज का प्रचलन या व्यवहार में रहना

चलन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रचलन, परिपाटी, प्रचार
  • गति, गमन, संचार

Noun

  • vogue, practice, currency.
  • motion, moverment.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा