chalan meaning in angika
चलन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गति चाल, वयवहार, रीति,भ्रमण, कम्पन
चलन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- vogue
- usage
- custom
- conduct
चलन के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गति, भ्रमण
- काँपना, कंपन
- चलने का भाव , गति , चाल , यौ॰—चलनहार
- रिवाज , रस्म , व्यवहार , रीति
- हिरन
- किसी चीज का व्यवहार, उपयोग या प्रचार , जैसे— (क) आजकल ऐसी टोपी का बहुत चलन है , (ख) बादशाही जमाने के रुपयों का चलन अब उठ गया
-
चरण, पैर
उदाहरण
. चरन चलन गतिवंत पुनि अंघ्रिपाद पद पाइ । - नृत्य में एक प्रकार की चेष्टा
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्योतिष में एक क्रांतिपात गति अथवा विषुवत् की उस समय की गति, जब दीन और रात बराबर होते हैं
चलन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचलन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचलन से संबंधित मुहावरे
चलन के गढ़वाली अर्थ
चळन, चलण
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाल, प्रथा, रिवाज
क्रिया
- पानी का मूल स्रोत से या गूल अथवा खेत से रिसना
Noun, Masculine
- fashion, usage, custom.
verb
- to leak, to drip, to trickle.
चलन के बघेली अर्थ
क्रिया
- चाल, प्रचलन, चलने की शैली, रीति-रिवाज
चलन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- रस्मो-रिवाज
चलन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रिवाज, व्यवहार में रहना
चलन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गति , चाल ; रोति , प्रथा ; हिरन ; चरण ; नृत्य की एक चेष्टा
चलन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चलने की क्रिया, ढंग या भाव; प्रथा, रिवाज, प्रचलन; चाल-चलन; चरित्र; परस्पर व्यवहार; किसी चीज का प्रचलन या व्यवहार में रहना
चलन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रचलन, परिपाटी, प्रचार
- गति, गमन, संचार
Noun
- vogue, practice, currency.
- motion, moverment.
चलन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चलने का भाव, प्रचलन, भाव, प्रचलन, प्रथा, रिवाज, बर्ताव, व्यवहार।
चलन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा