चलविचल

चलविचल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चलविचल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अंड बंड, अव्यवस्थित, व्यतिक्रम

चलविचल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unsteady, inconstant

चलविचल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अपने स्थान से हट गया हो, जो ठीक जगह से इधर-उधर हो गया हो, उखड़ा-पुखड़ा, अंडबंड, बेठिकाने

    उदाहरण
    . उसका सब काम चलविचल हो गया। . इतने ऊपर से कूदते हो, कोई हड्ड़ी चलविचल हो जाएगी, तो रह जाओगे।

  • जिसके क्रम या नियम का उल्लंघन हुआ हो, अव्यवस्थित
  • अस्थिर, चंचल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी नियम या क्रम का उल्लंघन, नियमपालन में त्रुटि, व्यतिक्रम

    विशेष
    . इस शब्द को कहीं-कहीं पुंलिंग भी बोलते हैं।

    उदाहरण
    . जहाँ ज़रा-सी चलविचल हुई, कि सब काम बिगड़ जाएगा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा