चमक

चमक के अर्थ :

चमक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रभा, दीप्ति

Noun

  • flash, splendour

चमक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • flash
  • brilliance, lustre, shine
  • gloss
  • glare
  • radiance
  • a localised flash of pain

चमक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का वह गुण या तत्त्व जिसके कारण उसमें से प्रकाश निकलता है, प्रकाश, ज्योति, रोशनी

    उदाहरण
    . आग या सूर्य की चमक बिजली की चमक। . कपड़े, बिजली या सोने की चमक।

  • चमकने की क्रिया या भाव, चमचमाहट, कांति, तेज, दीप्ति, आभा, ओप, उजास, झलक, दमक

    उदाहरण
    . सोने की चमक, कपड़े की चमक।

  • शरीर के किसी भी अंग में होने वाली आकस्मिक पीड़ा, चिलक, कमर आदि का वह दर्द जो चोट लगने या एकबारगी अधिक बल पड़ने के कारण होता है, लचक, झटका लगने से होने वाला दर्द, झटका

    उदाहरण
    . उसकी कमर में चमक आ गई है।

  • बढ़ना

    उदाहरण
    . रात को जाड़ा यद्यपि चमक चला था।

  • चौंकने की क्रिया, चौंक, भड़क

    उदाहरण
    . जइ तूँ ढोला तावियउ काललयारा तीज। चमक मरेसी मारवी, देख खिवंता बीज।

चमक से संबंधित मुहावरे

चमक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रकाश, ज्याति, अभा,दिप्ती, कान्ति, झलक, लचक चमकी बीमारी, किसी अंग के पेशियों का एकाएक तनना

चमक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओप, कांति

चमक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमकने की क्रिया या भाव, किसी वस्तु का वह गुण या तत्व जिस कारण उसमें से प्रकाश निकलता है, प्रकाश, चौंकने की क्रिया या भाव, क्रोध का भाव

चमक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीप्ति, आभा, कांति
  • रोशनी, ज्योति

Noun, Feminine

  • a flood of light, brilliance, flame

चमक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोंध, बिजली की कोंध, प्रकाश का प्रत्यावर्तन
  • लज्जा, शर्म, संकोच, हिचक, झेंप

चमक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओप, कांति, आभा

    उदाहरण
    . चौंकी चकी चमकी चित में।

चमक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रोशनी, चमकने की स्थिति
  • तड़क-भड़क, टीम-टाम
  • शरीर के नस या मांसपेशी का तनाव
  • रूठने
  • भड़कने या कुढ़ने की क्रिया या भाव

अन्य भारतीय भाषाओं में चमक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चमक - ਚਮਕ

गुजराती अर्थ :

चमक - ચમક

उर्दू अर्थ :

चमक - چمک

कोंकणी अर्थ :

चमकप

लकलकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा