chamar meaning in bundeli
- देखिए - चँवर
चमर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चबर, धूर्त, कंजूस
चमर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का जंगली पशु, सुरागाय
उदाहरण
. सुरागाय की पूँछ का चमर बनाया जाता है। -
सुरा गाय की पूँछ का बना चँवर, चामर
उदाहरण
. चामर राजाओं,देव मूर्तियों के ऊपर डुलाया जाता है। - एक दैत्य का नाम
हिंदी ; विशेषण
-
चमार से संबंधित, तुच्छ, हीन
विशेष
. यह यौगिक शब्दों का पूर्व पद होता है। जैसे- चमरपन, चमरटोला आदि।
चमर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएचमर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएचमर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा पंखा, चँवर, सुरा गाय की पूंछ का बना चैवर
चमर के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : चँवर
चमर के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देवी-देवताओं को या राजसी पुरुषों को हवा करने वाले घोड़ों के बाल का बना एक विशेष वस्तु या पात्र
चमर के ब्रज अर्थ
चमाऊ
पुल्लिंग
- चँवर; सुरागाय
चमर के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- चंवर, दे. 'चौर', चमार शब्द का संक्षिप्त रूप जो यौगिक शब्दों के शुरू में आता है यथा, चमरढोल
चमर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा