चमेली

चमेली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चमेली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (a kind of) jasmine (plant and its flower)

चमेली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाड़ी या लता जो अपने सुगंधघित फूलों के लिये प्रसिद्ध है

    विशेष
    . इसमें लंबी पतली टहनियाँ निकलती हैं, जिनके दोनों ओर पतली सींकों में लगी हुई छोटी छोटी पत्तियाँ होती हैं । चमेली दो प्रकार की होती है । एक साधारण चमेली जिसमें सफेद रंग के फूल लगते हैं और दूसरी जर्द चमेली जिसमें पीले रंग के फूल लगते हैं । फूलों की महक बड़ी मीठी होती है । चमेली के फूलों से बासा जाता है जो चमेली का तेल कहलाता है ।

  • मल्लाहों की बोली में पानी की वह थपेड़ जो ऊँची लहर उठने के कारण दोनों ओर लगती है और जिसके कारण प्रायः नावें डूब जाती हैं
  • सुगन्धित फूलोंवाला एक पौधा

    उदाहरण
    . साधु महराज ने अपनी कुटिया के चारों ओर चमेली लगा रखी है ।

चमेली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, श्वेत सुगन्धित पुष्प

चमेली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का फूल; उसका पेड़, यह प्रायः स्त्रियों का नाम भी होता है

चमेली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक झाड़ी या लता जिसके फूल अपनी सुगंध के लिए प्रसिद्ध हैं

चमेली के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाड़ीनुमा एक लता जिसमें सफेद व सुगंधित फूल लगते है; उक्त लता का पुष्प

Noun, Feminine

  • the jasmine plant & its flower. Jasminum arborescens.

चमेली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माधवी लता, सुगन्धित पुष्पों वाली एक बेल

चमेली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक लता विशेष जिसके पुष्प बहुत सुगंध वाले होते हैं

चमेली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक फूल

Noun

  • jasmine; Serinya. Jasminum grandiflorus

चमेली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा