चमकी

चमकी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चमकी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • वह बीमारी जिससे बच्चा हमेशा चौक उठता है। सुन्दर लगना, साफ सुथरा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमकने वाली सामग्री, अबरख का टुकड़ा, चमकी बीमारी

क्रिया

  • तमक कर उठना

चमकी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कारचौबी में रुपहले या सुनहले या तारों के छोटे छोटे गोल या चकोर चिपटे टुकड़े जो जमीन भरने के काम आते हैं, सितारे, तारे

चमकी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सजावट के काम आने वाले चमकीले कण, बूरान

चमकी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कारचोबी में काम आने वाले सितारे , तारे

चमकी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्लास्टिक की थैली;

    उदाहरण
    . चमकी में मिठाई धर लिहल जाला।

Noun, Feminine

  • plastic bag.

चमकी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमकदार गोल वस्तु, स्त्रियों के ललाट पर साटने की बिंदी, छोटी टिकुली; कारचोबी या बादले की छोटी गोलाकार बिंदी; सलमा सितारा

चमकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तारा-मन चमकदार बिन्दा
  • फड़कनाइ, स्फुरण

Noun

  • tinsel, metal star used in decorating clothes.
  • flickering of body.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा