चमोटा

चमोटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चमोटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँच छह अंगुल का मोटे चमड़े का टुकड़ा जिसपर नाई छुरे को उसकी धार तेज करने के लिये बार बार रगड़ते हैं

चमोटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • m१. चमड़े का टुकड़ा जिस पर नाई छुरे की धार ठीक करते हैं ; चाबुक

चमोटा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चमड़े का बेल्ट जो पशुओं के गले में बाँधा जाता है, पट्टा;

    उदाहरण
    . हई कुकुर के चमौटा

Noun, Masculine

  • leather neckband tied around an animal's neck, neckband.

चमोटा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पालतू जानवरों के गले में बाँधने की चमड़ा आदि की पट्टी; हजाम का छुरा आदि पजाने का चमड़े का पट्टा

चमोटा के मैथिली अर्थ

  • खुर पिजएबाक नामक टुकड़ी
  • leather strap spl for sharpening razor.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा