चन्द

चन्द के अर्थ :

चन्द के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • कुछ, तनिक, थोड़े-से
  • कुछ, थोड़े

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंदा, सार्वजनिक कार्य हेतु अथवा दान स्वरूप दी जाने वाली आर्थिक सहायता
  • राजपूतों की एक जाति, रमोला राजपूतों के नामान्त में लगाये जाने वाला शब्द जो रमोला जाति का द्योतक है

Adjective

  • a few, some.
  • a few, some.

Noun, Masculine

  • a race of Rajputs.
  • contribution, donation.

चन्द के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the moon

चन्द के हिंदी अर्थ

चंद

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा
  • कपूर
  • दे॰ 'चंद्र'
  • एक राग , दे॰ 'चंद्रक'

    उदाहरण
    . रामसरी खुमरी लागी रट धूया माठा चांद धरु । बेलि॰, दू॰ २४६ । ३

  • हिंदी के एक प्राचीन कवि

    विशेष
    . ये दिल्ली के अंतिम हिंदू सम्राट् पृथ्वीराज चौहान की सभा में थे । इनका बनाया हुआ पृथ्वीराज रासो बहुत बडा काव्य है । ये लाहौर के रहनवाले थे ।


फ़ारसी, संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • चंद1 (सं.)
  • जो संख्या में कम हो
  • थोडे से कुछ , जैसे, —अभी उन्हें आए चंद रोज रुए हैं
  • थोड़े-से, कुछ, अपर्याप्त, दो-चार, बहुत, विशिष्ट
  • कई एक , कुछ , जैसे, —चंद आदमी वहाँ बैठे हैं
  • जो संख्या में कम हो
  • —प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १६८

चन्द के कन्नौजी अर्थ

चंद

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चन्द्रमा

चन्द के कुमाउँनी अर्थ

चंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंदा, आर्थिक सहायता जो दानस्वरूप दी जाय

सर्वनाम, संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-चदक, कत्यूरी शासकों के पश्चात् कुमाऊँ पर शासन करने वाले शासक, कुमाऊं के राजपूतों की एक उपजाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुमाऊँ के एक प्राचीन राजवंश का नाम जिसने कई वर्ष तक राज्य किया, चन्द राजाओं का राज्य आज भी आदर्श माना जाता है, इस वंश ने 700 ई० से सन् 1970 ई० तक राज्य किया

चन्द के बुंदेली अर्थ

चंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चन्द्र, चाँद, शशि, कुछ, थोड़े

चन्द के ब्रज अर्थ

चंद

पुल्लिंग

  • दे० 'चंद्र'

विशेषण

  • थोड़ा , कुछ

    उदाहरण
    . प्रीतम नयन कुबलयन को चंद घरी ।


  • चंद्रमा
  • कपूर

चन्द के मगही अर्थ

चंद, चंदइला

हिंदी ; संज्ञा

  • चन्द्रमा, चांद

  • खल्वाट, गंजा

संज्ञा

  • चंद्रमा चाँद

चन्द के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • चान

Noun, Obsolete

  • moon.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा