चंदक

चंदक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चंदक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा
  • चांदनी
  • एक प्रकार की छोटी चमकीली मछली , चाँद मछली
  • माथे पर पहनने का एक अर्द्ध चंद्राकार गहना

    विशेष
    . —इसके बीच में नग और किनारे पर मोती जडे रहते हैं । सिर में यह तीन जगह से बँधा रहता है ।

  • नथ में पान के आकार की बनावट जिसमें उसो आकार का नग या हीरा बैठाया रहता है और किनारे पर छोटे छोटे मोती चडे रहते हैं

चंदक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नथ पर लगाया जाने वाला नगों से युक्त सोने का मीनाकारी फूल गोल टोपी का मध्यवर्ती कपड़ा

चंदक के ब्रज अर्थ

  • चंद्रमा
  • चंद्रमा की तरह गोल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा