chandel meaning in maithili
चंदेल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक राजपूत-वंश
Noun
- a clan of Rajput.
चंदेल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
क्षत्रियों की एक शाखा जो किसी समय कालिंजर और महोबे में राज्य करती थी , परमर्दिदेव या राजा परमाल इसी वंश के थे, जिनके सामंत आल्हा और ऊदल प्रसिद्ध हैं , संस्कृत लेखों सें यह वंश चंद्रात्रेय के नाम से प्रसिद्ध है
विशेष
. चंदेलों की उत्पत्ति के विषय में यह कथा प्रसिद्ध है कि काशी के राजा इंद्रजित् के पुरोहित हेमराज की कन्या हेमवती बडी सुंदरी थीं । वह एक कुंड में स्नान कर रही थी । इसी बीच में चंद्रदेव ने उसपर आसक्त होकर उसे आलिंगन किया । हेमवती ने जब बहुत कोप प्रकट किया, तब चंद्रदेव ने कहा 'मुझसे तुम्हें जो पुत्र होगा, वह बडा प्रतापी राजा होगा और उसका राजवंश चलेगा ' । जब उसे कुमारी अवस्था ही में गर्भ रह गया, तब चंद्रमा के आदेशनुसार उसने अपने पुत्र को ले जाकर खजुराहो के राजा को दिया । राजा ने उसका नाम चंद्रवर्मा रखा । कहते हैं कि चंद्रमा ने राजा के लिये एक पारस पत्थर दिया था । पुत्र बडा प्रतापी हुआ । उसने महोबा नगर बसाया और कालिंजर का किला बनवाया । खजुराहो के शिलालेखों सें लिखा है कि मरीचि के पुत्र अत्रि को चंद्रात्रेय नाम वा एक पुत्र था । उसी के नाम पर यह चंद्रात्रेय नाम का वंश चला । सन् ९०० ईसवी से लेकर १५४५ तक इस वंश का प्रबल राज्य बुंदेलखंड और मध्य भारत में रहा । परमर्दिदेव के समय से इस वंश का प्रताप घटने लगा ।
चंदेल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कालिंजर और महोबा के इतिहास प्रसिद्ध शासक
चंदेल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
राजपूतों की एक जाति ; कालिंजर के क्षत्रिय राजा
उदाहरण
. दस राजा चंदेल ।
चंदेल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा