chandnii meaning in hindi

चंदनी

चंदनी के अर्थ :

चंदनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • चंदन से संबंधित
  • चाँदनी, उजेली

    उदाहरण
    . तिन्हहिं सुहाइ न अवध बधावा । चोरहिं चंदिनि रात न भावा ।

  • चंदन का या उससे संबंधित

    उदाहरण
    . पंडितजी ने चंदनी चौकी पर हनुमानजी की मूर्ति को रखा ।

  • चंदन की लकड़ी के रंग का

    उदाहरण
    . चंदन लगी मूर्तियों को पोछते-पोछते यह श्वेत वस्त्र चंदनी हो गया है ।

  • चंदन का; चंदन संबंधी
  • चंदन की लकड़ी का रंग
  • चंदन-संबंधी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'चाँदनी'

    उदाहरण
    . चमवकै सनाहं उपंमा सु चंडी । मनो चंदनी रैन प्रतिब्यंब मंडी ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक नदी का नाम जिसका उल्लेख रामयण में है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव

चंदनी के ब्रज अर्थ

चंदिनि

  • चंद्रिका, ज्योत्स्ना
  • एक पुष्प

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा