चँदोवा

चँदोवा के अर्थ :

चँदोवा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small canopy

चँदोवा के हिंदी अर्थ

चंदोवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े, फूलों आदि का छोटा मंडप, चँदोया, देखिए : 'चँदवा'

    उदाहरण
    . अतिथियों के जलपान की व्यवस्था मंदिर के बगल के चँदोवा में की गई है।

  • एक प्रकार की मछली

चँदोवा के गढ़वाली अर्थ

चन्दोवा

  • विवाह मंडप के ऊपर ताना हुआ वितान, छोटा शामियाना
  • सिर की टोपी का वह भाग जिससे सिर ढका हुआ रहता है
  • canopy.

चँदोवा के ब्रज अर्थ

चँदुवा, चँदवा, चंदोवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शामियाना, वितान

    उदाहरण
    . परम पवित्र चेंदोवा तने।


  • चंद्रमा
  • चंद्रमा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा