चंद्रायन

चंद्रायन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चांद्रायण

चंद्रायन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रत विशेष

    उदाहरण
    . चंद्रायन कीज सौ बार।

चंद्रायन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical fast observed by the Hindus and related to the waning and waxing of the moon

चंद्रायन के हिंदी अर्थ

चंद्रायण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महीने भर का एक व्रत जिसमें चंद्रमा के घटने-बढ़ने के अनुसार भोजन के कौर घटाने-बढ़ाने पड़ते हैं, देखिए : 'चांद्रायण'

    उदाहरण
    . रविशंकर जी चंद्रायण रखते हैं।

  • एक मात्रिक छंद जिसमें इक्कीस मात्राएँ होती हैं

    उदाहरण
    . चंद्रायण के प्रत्येक चरण में ग्यारह और दस मात्राओं पर विराम होता है।

चंद्रायन के मैथिली अर्थ

चन्द्रायण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक व्रत जो पाप की शांति (प्रायश्चित्त) के लिए किया जाता है

Noun, Masculine

  • an expiatory fasting of one month duration

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा