चंद्रहार

चंद्रहार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

चंद्रहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of broad necklace

चंद्रहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का काफ़ी भारी कंठहार जिसमें अनेक लड़ियाँ होती हैं, गले में पहनने का गहना, नौलखा हार

    विशेष
    . इसमें अर्द्धचंद्राकार क्रमश: छोटे-बड़े अनेक मनके होते हैं। बीच में पूर्णचंद्र के आकार का गोल पान होता है। यह हार सोने का बनता है और प्राय: जड़ाऊ होता है।

    उदाहरण
    . सीता के गले में चंद्रहार सुशोभित है।

चंद्रहार के अंगिका अर्थ

चनदरहार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन चार चेन मिलाकर बनाया हुआ हार, चंद्रहार

चंद्रहार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का गले में पहनने का बड़ा हार

Noun, Masculine

  • a kind of broad necklace.

चंद्रहार के ब्रज अर्थ

चंदरहार, चंदहार, चंदाहार, चंद्रमाहार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले का एक आभूषण विशेष

चंद्रहार के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अर्द्धचंद्राकार हार

Noun, Masculine

  • crescent like necklace.

चंद्रहार के मालवी अर्थ

चंदरहार

विशेषण

  • गले का आभूषण, चंद्रहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा