चंग

चंग के अर्थ :

चंग के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डफ़ की तरह का वाद्य, एक बाजा

चंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a musical instrument like a small timbrel
  • harp, lute

Noun, Feminine

  • a typical brand of paper kite

Adjective

  • skilled, dexterous

चंग के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डफ़ के आकार का एक छोटा बाजा जिसे लावनी वाले बजाया करते हैं, लावनीबाज़ों का बाजा

    उदाहरण
    . बजत मृदंग उपंग चंग मिलि भजनन जति तति जास।

  • सितारियों की परिभाषा में सितार का चढ़ा हुआ सुर
  • काग़ज़ का खिलौना जो धागे के सहारे आकाश में उड़ता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंजीफे़ के आठ रंगों में से एक रंग

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का तिब्बती जौ
  • जौ की एक शराब जो भूटान में बनती है
  • पतंग, गुड्डी

    उदाहरण
    . रहे राखि सेवा पर भालू । चढ़ी चंगु जनु खैंचि खेलारू।


संस्कृत ; विशेषण

  • प्रवीण, दक्ष, कुशल
  • सुंदर, शोभायुक्त, रम्य, मनोहर

    उदाहरण
    . लही ललिता बन लोचन चँग । कहौ कहुँ कान्ह जुहे तुम चंग।

  • स्वस्थ, तंदुरुस्त

चंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चंग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

चंग से संबंधित मुहावरे

  • चंग चढ़ना

    किसी बात की अधिकता पर जोर दे, बढ़ी-चढ़ी बात होना

  • चंग पर चढ़ाना

    इधर-उधर की बातें कहकर किसी को अपने अनुकूल करना, किसी को अभिप्रायसाधन के अनुकूल करना

चंग के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतंग

चंग के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • स्वस्थ
  • सुंदर
  • चतुर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डफ़ की शक्ल का एक बाजा
  • सितार का एक स्वर
  • वह पतंग जिसमें दिया बालकर उड़ाते हैं

चंग के कुमाउँनी अर्थ

  • चंगा, स्वस्थ्य, साफ सुन्दर

चंग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतंग, दो पंखुड़ियों वाली फिरकिनी
  • झेला लगी ढपली

चंग के ब्रज अर्थ

चँग

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बाजा

    उदाहरण
    . बाजत ताल मृदंग आवज डफ मुख चंग।

  • पतंग

    उदाहरण
    . चंग में छवन केती काहू ने निहारी है।

  • दक्ष
  • सुंदर
  • स्वस्थ

चंग के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पतंग

    उदाहरण
    . चंग में डोरा बा।

Noun, Feminine

  • kite

चंग के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तंग, परेशानी
  • बार-बार कुरेदने की क्रिया, चंगभंग
  • डफ़ जैसा एक बाजा

चंग के मैथिली अर्थ

चङ्ग

विशेषण

  • अशांत, परेशान

Adjective

  • vexed, annoyed

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा