cha.nvar meaning in braj
चँवर के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बालों का गुच्छा
उदाहरण
. विथुरि चंवरि से कच।
चँवर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a whisk, a flapper made of the tale of a yak— Bos grunnieus (used for flapping away flies, etc.)
चँवर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुरा गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा जो काठ, सोने, चाँदी आदि की डंडी में लगा रहता है और राजाओं तथा देवमूर्तियों से मक्खियों को दूर रखने के लिए हिलाया-डुलाया जाता है
विशेष
. यह राजाओं या देवमूर्तियों के सिर पर पीछे या बगल से डुलाया जाता है, जिससे मक्खियाँ आदि न बैठने पाएँ। कभी-कभी यह खस का भी बनता है। मोर की पूँछ का जो चँवर बनता है, उसे मोरछल कहते हैं। चँवर प्रायः तिब्बती और भोटिया ले आते हैं। -
घोड़ों और हाथियों के सिर पर लगाई जाने वाली कलगी
उदाहरण
. तैसे चँवर बनाए औ घाले गल झंप। बँधे सेत गजगाह तहँ जो देखै सो कंप। -
एक प्रकार का जंगली पशु, सुरा गाय
उदाहरण
. चँवर गाय की पूँछ का चमर बनाया जाता है।
चँवर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुरा गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा
चँवर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बालों का गुच्छा जो प्राचीन काल में सुरा गाय तिब्बती (चमर) गाय का होता था तथा राज दरबारों में राजा के सिर पर मक्खी भगाने व हवा करने के काम आता था, आजकल सिक्खों द्वारा अपने धर्म ग्रंथ के ऊपर व बारात के समय दूल्हे के ऊपर डुलाया जाता है
चँवर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सिंचाई के लिए बड़ा नाला
उदाहरण
. चँवर पर भइँस चरत बाड़ीसन।
Noun, Masculine
- large irrigation duct.
चँवर के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूठ में लगा चँवरी या सोरही गाय की पूँछ के बालों का गुच्छा जिसे देवताओं, राजाओं तथा दूल्हों आदि के सिर पर झला जाता है
चँवर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं की पूँछ के बालों से बनाया, मक्खी या मच्छर भगाने का पंखा
चँवर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा