चपल

चपल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - चपार

चपल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चंचल , चुलबुला ; जल्दबाज , उतावला; क्षणिक ; तेज

पुल्लिंग

  • पपीहा ; पत्थर ; राई ; पारा ; भूसा विशेष ; मछ्ली

चपल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unsteady
  • wavering
  • flippant
  • tremulous
  • restless
  • quick
  • nimble
  • hoity-toity

चपल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कुछ काल तक एक स्थिति में न रहने वाला, बहुत हिलने-डोलने वाला, चंचल, तेज़, फुरतीला, चुलबुला

    उदाहरण
    . जस अपजस देखति नहीं देखति साँवर गात। कहा करौं लालच भरे, चपल नैन ललचात। . भोजन करत चपल चित इत उत अवसरु पाइ।

  • बहुत काल तक न रहने वाला, क्षणिक
  • शांत या स्थिर न रहने वाला, उतावला, हड़बड़ी मचाने वाला, जल्दबाज़
  • अभिप्रायसाधन में उद्यत, अवसर न चूकने वाला, चालाक, धृष्ट

    उदाहरण
    . मधुप तुम्ह कान्ह ही की कही क्यों न कही है? यह बतकही चपल चेरी की चिपट चरेरी और ही है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • पारा, पारद
  • मछली, मत्स्य
  • चातक, पपीहा
  • एक प्रकार का पत्थर
  • चौर नामक सुगंधद्रव्य
  • राई
  • एक प्रकार का चूहा

चपल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंचल चुलबुला

चपल के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • चंचल, उतावला, जल्दबाज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खुली एड़ी का जूता, चप्पल

Adjective

  • unsteady, restless.

Noun, Masculine

  • slipper.

चपल के मैथिली अर्थ

विशेषण, आलंकारिक

  • चञ्चल, अस्थिर

Adjective, Classical

  • unsteady, playful, wanton.

अन्य भारतीय भाषाओं में चपल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

चंचल - ਚੰਚਲ

गुजराती अर्थ :

चपळ - ચપળ

उर्दू अर्थ :

चँचल - چنچل

कोंकणी अर्थ :

कांचवेल्लो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा