चपेट

चपेट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

चपेट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रगड़ के साथ वह दबाब जो किसी भारी वस्तु के वेगपूर्वक चरने से पड़े , झोंका , रगड़ा , धक्का , आघात , घिस्सा

    उदाहरण
    . चारिहु चरन की चपेट चपिट चापे चिपटिगो उचकि चारि आँगुल अचुल गो ।

  • झापड़ , थप्पड़ , तमाचा

    उदाहरण
    . याको फल पावहुगे आगे । वानर भालु चपेटन्हि लागे ।

  • दबाबा , संकट

चपेट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

चपेट से संबंधित मुहावरे

चपेट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • striking range
  • stroke (of misfortune etc.)
  • involvement
  • a sudden involving blow or accident

चपेट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आघात, प्रहार, लपेट, कठिनाई या संकट की स्थिति

चपेट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तमाचा, थप्पड़, चपत; वेग पूर्ण चलती हुई वस्तु की लपेट, धक्का, झोंका, संकट

Noun, Feminine

  • a blow, a slap, attack; risk, a sudden misfortune, sudden blow or shock.

चपेट के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भारी पत्थर के नीचे हाथ दब जाना, किसी का दबाव किसी व्यक्ति पर पड़ना, दबाव से लगी चोट

चपेट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • संकट , विपत्ति; रगड़ा , धक्का ; झपट
  • दबोचना ; रगड़ देना ; डाँटना-फटकारना

पुल्लिंग

  • थप्पड़ , चूंसा ; किसी वाहन आदि का घिस्सा लगना

चपेट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • थापड़
  • आकस्मिक संकट
  • तन्त्र-मन्त्रक प्रयोगक कुप्रभाव
  • रोब-दाब

Noun

  • slap.
  • sudden misfortune.
  • influence of evil spirit/sorcery.
  • undue pressure.

चपेट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा